राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : मंत्री प्रताप सिंह बोले- बीजेपी का महाघेराव फेल, प्रदर्शन कर लोगों को करती है परेशान

जयपुर में मंगलवार को 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का समापन सचिवालय का घेराव कर किया जाएगा. इसको लेकर मंत्री खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा बार-बार प्रदर्शन और ट्रैफिक जाम कर जनता को परेशान कर रही.

Minister Pratap Singh Khachariyawas
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Jul 31, 2023, 4:15 PM IST

मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा...

जयपुर.भाजपा की ओर से मंगलवार को 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का समापन किया जाएगा. इस दौरान जयपुर में सचिवालय का घेराव कर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में भाजपा जुटी है. दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा के इस अभियान को पिछले प्रदर्शनों की तरह फेल होने का दावा कर रही है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब भाजपा के साथ जनता नहीं है, तो बार-बार प्रदर्शन और ट्रैफिक जाम कर जनता को परेशान क्यों किया जा रहा है?

इन इलाकों में रैली करके दिखाए भाजपा: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि मंगलवार को होने वाला भाजपा का घेराव फेल होगा. इसमें भीड़ नहीं जुट पाएगी. भाजपा महा घेराव के नाम पर जयपुर में जाम लगा देती है, बेवजह लाठीचार्ज करवाती है जिसके चलते जनता परेशान होती है. अगर भाजपा को ताकत दिखानी है और उनके साथ जनता है तो वह जयपुर के अमरूदों का बाग या विद्याधर नगर जैसे स्थान पर रैली करके दिखाएं.

पढ़ें. गुढ़ा को धारीवाल ने मारी लात, अमीन कागजी संग मंत्रियों ने मारा, मैं गवाही देने को तैयारः चंद्रभान सिंह आक्या

लोग नहीं आते तो पुलिस करती है टकराव: उन्होंने कहा कि बार-बार 50 लाख की आबादी वाले जयपुर में जनता को परेशान करना गलत है. ऐसा करके भाजपा जयपुर की जनता के साथ अन्याय कर रही है. भाजपा के घेराव में लोग इकट्ठे नहीं होते, इसलिए वह पुलिस से टकराव करती है. कम भीड़ की जगह पुलिस से टकराव पर लोगों की नजर चली जाता है. उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी के पास अगर भीड़ है तो वह घेराव का नाटक करने की जगह विद्याधर नगर में बड़ी सभा कर अपनी ताकत दिखाएं. बता दें कि महिला सुरक्षा, दलित उत्पीड़न, पेपर लीक, कानून व्यवस्था और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा की ओर से 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details