जयपुर.दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में यह तय हो गया है कि पार्टी इस बार बिना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है. अब जब पार्टी कोई चेहरा घोषित नहीं कर रहा ऐसे में सेकंड लाइन के उन नेताओं में भी उम्मीद जागी है, जिन्हें लग रहा है कि अब मुख्यमंत्री पद पर उनका भी नंबर लग सकता है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान से भी नजर आया.
कांग्रेस में एक ही चेहरा : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब यह पूछा गया कि क्या इस बार कांग्रेस बिना चेहरे के चुनाव में उतरेगी तो उन्होंने कहा कि कितने चेहरे तो हैं, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द डोटासरा और मेरा चेहरा क्या बुरा लग रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चेहरा एक ही है, वो है राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. उन्होंने कहा कि हमारे चेहरे तो पीछे कार्यकर्ता बनकर चल रहे हैं. आगे उन्होंने अपनी बात को सम्भालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो हैं ही, आज वह अच्छा काम कर रहे हैं. कांग्रेस में विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष होता है, उसके नेतृत्व में ही हम काम करते हैं.