जयपुर.राजधानी जयपुर के योजना भवन में शनिवार को डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (DoIT) के तहखाने से करोड़ों रुपए कैश और सोना मिलने के मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. एक ओर भाजपा इसे भ्रष्टाचार का मामला बताकर प्रदेश सरकार को घेर रही है. दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पुलिस की इस कार्रवाई पर पीठ थपथपा रहे हैं.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2 करोड़ 31 लाख रुपए सरकारी ऑफिस के तहखाने में मिलना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी जब पुरानी अलमारी खोल रहे थे तो उन्हें यह नकदी और सोना मिला. कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने पूरे सामान को जब्त कर लिया. अब इस बात की जांच की जा रही है कि यह पैसे कहां से आए? खाचरियावास ने कहा कि काले धन की बात तो भाजपा ने कही थी, लेकिन कोई नतीजा आया नहीं और अब 2000 के नोट बंद कर दिए.