राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट के सपोर्ट में आए खाचरियावास, कहा- सचिन पार्टी के असेट हैं, उनकी मांग कहीं से गलत नहीं - Etv Bharat Rajasthan

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करने की (Pilot Strike against Gehlot Government) घोषणा की है. अब पायलट के समर्थन में गहलोत सराकर के मंत्री खाचरियावास भी आ गए हैं.

Khachariyawas in Support of Sachin Pilot
खाचरियावास सचिन पायलट के समर्थन में

By

Published : Apr 9, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 4:08 PM IST

पायलट के सपोर्ट में आए खाचरियावास

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. उन्होंने भाजपा के समय हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए 11 अप्रैल को अनशन की घोषणा की है. इसपर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी सचिन पायलट के समर्थन में आ गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के असेट हैं. वे युवा तथा जाने-माने नेता हैं. क्या सचिन पायलट सवाल भी नहीं पूछ सकते?.

खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी भी भाजपा के करप्शन की बात कर रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. ऐसे में अगर सचिन पायलट भाजपा सरकार के समय हुए करप्शन की जांच की मांग कर रहे हैं तो यह गलत नहीं है. हालांकि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही जवाब दे सकते हैं और वही देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही राइट टू इनफार्मेशन लेकर आई थी. इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी छिपाने में नहीं, बताने में भरोसा करती है. ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जवाब दें.

पढ़ें. गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन, प्रेस कॉन्फ्रेस में दिखाए पुराने वीडियो

उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में जो भ्रष्टाचार हुआ उसमें हमने क्या कार्रवाई की? अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उसका कारण क्या था? अगर पार्टी का इतना वरिष्ठ नेता ऐसा सवाल उठा रहा है तो उसका जवाब देना चाहिए. प्रताप सिंह ने कहा कि सचिन पायलट ने जो सवाल उठाए हैं वह गंभीर सवाल हैं. इनके जवाब मुख्यमंत्री को देने चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी है. राहुल गांधी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कर रहे हैं, हम भी उनका साथ देंगे.

Last Updated : Apr 9, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details