जयपुर.कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. उन्होंने भाजपा के समय हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए 11 अप्रैल को अनशन की घोषणा की है. इसपर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी सचिन पायलट के समर्थन में आ गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के असेट हैं. वे युवा तथा जाने-माने नेता हैं. क्या सचिन पायलट सवाल भी नहीं पूछ सकते?.
खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी भी भाजपा के करप्शन की बात कर रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. ऐसे में अगर सचिन पायलट भाजपा सरकार के समय हुए करप्शन की जांच की मांग कर रहे हैं तो यह गलत नहीं है. हालांकि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही जवाब दे सकते हैं और वही देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही राइट टू इनफार्मेशन लेकर आई थी. इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस पार्टी छिपाने में नहीं, बताने में भरोसा करती है. ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जवाब दें.