जयपुर. जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद से ही भाजपा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ उचित पैरवी न होने कारण उन्हें उक्त मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के बीच अब भाजपा इस मुद्दे को बतौर सियासी हथियार इस्तेमाल करने की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में शनिवार को पार्टी की ओर से बताया गया कि आगामी 12 अप्रैल को सभी पीड़ितों के साथ भाजपा रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक कैंडल मार्च निकालेगी. वहीं, अब कांग्रेस ने भाजपा की सियासी मंशा पर सवाल उठाते हुए पलटवार किया है.
राज्य के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब चुनाव आते हैं, तभी भाजपा को इस तरह की बातें याद आती है. जयपुर बम ब्लास्ट भाजपा के कार्यकाल में ही हुआ था और हम अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि संसद में यह कानून बने कि कोई बम ब्लास्ट का आरोपी है तो उसे अविलंब फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तो चुनावी मंत्र ही दंगा कराओ और चुनाव जीतो है. भाजपा तो खुद चुनाव जीतने के लिए राजस्थान और अन्य जगहों पर दंगा करवाने का काम करती है.