महेश जोशी के इस्तीफे पर खाचरियावास का बयान जयपुर.राजस्थान में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपने दूसरे पद मुख्य सचेतक से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी के इस्तीफे को 'एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत के अनुसार बताया है.
खाचरियावास ने कहा कि महेश जोशी वो भाग्यवान नेता हैं जो 1 साल तक दोनों पदों पर बने रहे. वरना हरीश चौधरी और रघु शर्मा को तो एक महीने भी एक साथ दो पदों पर नहीं रहने दिया गया था. प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह कहा जाता है कि "समरथ को नहीं कोई दोष गोसाईं ". उसी तरह से महेश जोशी पर मुख्यमंत्री की मेहरबानी है. ऐसे में वह जब चाहें इस्तीफा दें.
पढे़ं. महेश जोशी का इस्तीफा आलाकमान की कार्रवाई का परिणाम, आगे और भी होगी : रंधावा
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि अब विधानसभा का सत्र मुश्किल से दो-तीन दिन का बचा है. अगर महेश जोशी से इस्तीफा नहीं लिया जाता तो भी क्या फर्क पड़ता. अब भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो भी उससे भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा. एक साल पहले इस्तीफा दे देते तो भी वही बात थी और आज इस्तीफा दिया है तो भी वही बात है.
रंधावा ने कहा- आलाकमान की कार्रवाई :इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह साफ कर दिया है कि महेश जोशी का इस्तीफा 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई का भी एक परिणाम है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई होगी. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह मामला मेरी नियुक्ति से पहले का है. ऐसे में आलाकमान जो मुझे निर्देश देगा मैं वही कार्रवाई करूंगा.