राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mahesh Joshi resignation : खाचरियावास बोले- उनपर मुख्यमंत्री की मेहरबानी है, वह जब चाहें इस्तीफा दें - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद से कयासों (Mahesh Joshi resigns as Chief Whip of Assembly) का दौर जारी है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Khachariawas on Mahesh Joshi resignation
महेश जोशी के इस्तीफे पर खाचरियावास का बयान

By

Published : Feb 18, 2023, 6:38 PM IST

महेश जोशी के इस्तीफे पर खाचरियावास का बयान

जयपुर.राजस्थान में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपने दूसरे पद मुख्य सचेतक से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी के इस्तीफे को 'एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत के अनुसार बताया है.

खाचरियावास ने कहा कि महेश जोशी वो भाग्यवान नेता हैं जो 1 साल तक दोनों पदों पर बने रहे. वरना हरीश चौधरी और रघु शर्मा को तो एक महीने भी एक साथ दो पदों पर नहीं रहने दिया गया था. प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह कहा जाता है कि "समरथ को नहीं कोई दोष गोसाईं ". उसी तरह से महेश जोशी पर मुख्यमंत्री की मेहरबानी है. ऐसे में वह जब चाहें इस्तीफा दें.

पढे़ं. महेश जोशी का इस्तीफा आलाकमान की कार्रवाई का परिणाम, आगे और भी होगी : रंधावा

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि अब विधानसभा का सत्र मुश्किल से दो-तीन दिन का बचा है. अगर महेश जोशी से इस्तीफा नहीं लिया जाता तो भी क्या फर्क पड़ता. अब भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो भी उससे भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा. एक साल पहले इस्तीफा दे देते तो भी वही बात थी और आज इस्तीफा दिया है तो भी वही बात है.

रंधावा ने कहा- आलाकमान की कार्रवाई :इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह साफ कर दिया है कि महेश जोशी का इस्तीफा 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई का भी एक परिणाम है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई होगी. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह मामला मेरी नियुक्ति से पहले का है. ऐसे में आलाकमान जो मुझे निर्देश देगा मैं वही कार्रवाई करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details