राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने चाकसू विधायक पर ली हास्य चुटकी, कहा- काम के मामले में वेद सोलंकी से सरकार भी डरती है

जयपुर के चाकसू में राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने यादव समाज के कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते हुए सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर जोर दिया. साथ ही यादव समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मान किया.

Minister of State Rajendra Yadav, Chaksu MLA Vedprakash Solanki
राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव

By

Published : Mar 21, 2021, 10:11 PM IST

चाकसू (जयपुर). कस्बे के जीआर पैराडाइज में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे यादव समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने समाज के लोगों को सम्बोधित किया.

राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव

उन्होंने कहा कि समाज में छात्रों के मुकाबले छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अधिक आगे बढ़ रही है. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के सपने पूरे करने चाहिए. वही समाज के विकास के लिए राजनैतिक क्षेत्र में भी समाज की भागीदारी बढ़ाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर भी समाज को राजनैतिक एकजुटता का परिचय देने होगी.

विधायक यादव ने राजस्थान के किसानों को मुफ्त बिजली देने सहित सरकारी नोकरियों में राजस्थान के ही छात्र-छात्राओं को मौका मिलने पर जोर दिया और कहा कि वह यह कानून बनाने के लिए सघर्ष करते रहेंगे. यादव समाज का अपना समृद्ध सैनिक इतिहास रहा है. यह समाज अपने भाईचारे के लिए विशेष तौर से जाना जाता है. उन्होंने शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते हुए सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर जोर दिया.

पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान में सख्ती, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद, 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

साथ ही बहरोड़ विधायक ने समारोह में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर हास्य चुटकी भी ली और कहा कि काम के मामले में तो विधायक वेद सोलंकी झुझारू नेता है इनसे तो सरकार भी डरती है. इस दौरान यादव समाज ने विधायक सोलंकी से शहीद गिर्राज के नाम पर चाकसू में पार्क के नामकरण एवं समाज का छात्रावास बने इसके लिए भूमि आवंटन कराने की मांग रखी.

जिस पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने यादव समाज के लिए छात्रावास के लिए भूमि शीघ्र आवंटित करवाने का आश्वासन देकर समाज के विकास में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया. कहा कि मैं घोषणा करने में विश्वास नहीं रखता बल्कि काम करके जनता का विश्वास पाया है. जो वादे चाकसू की जनता एवं समाज वर्गों से किये है उन्हें पूरा करने का प्रण लिया है. चाकसू विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करावे है. क्षेत्र का चंहुमुखी विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों, मेडीकल, इंजीनियरिंग और अच्छे अंक से प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details