राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोठपूतलीः मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कई कार्यों को लेकर दिए दिशा-निर्देश - प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोटपूतली विधायक और मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने अपने गृहक्षेत्र में सैनिटाइजेशन के बारे में जानकारी दी वहीं खुद पर लगे आरोपों पर भी जवाब दिया. मंत्री पर नगरपालिका के कार्यों में दखलंदाजी का आरोप चेयरमैन ने लगाया था.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Mar 19, 2020, 8:11 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले के कोठपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर राजकीय BDM अस्पताल, रोडवेज डिपो और अन्य जगहों पर शुरू की गई सैनिटाइजेशन के बारे में जानकारी दी.

मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं, राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने खुद पर लग रहे आरोपों पर भी जवाब दिया. दरअसल, पिछले कुछ दिन से नगरपालिका चेयरमैन और पार्षद राज्यमंत्री पर अधिशासी अधिकारी विशाल यादव के समक्ष नाजायज दखलंदाजी के आरोप लगा रहे थे. अब विधायक ने दस्तावेजों को सामने रखते हुए उल्टे वर्तमान चेयरमैन महेंद्र सैनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. राज्यमंत्री ने कोटपुतली में बिजली, पानी और सड़कों की व्यवस्था सुधारने की दिशा में नई उपलब्धियों को भी सामने रखा. उन्होंने कोटपूतली में जल्द ही सीवर लाइन का काम भी शुरू होने की भी बात कही है.

पढ़ेंःइटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

बता दें, कि पिछले कुछ दिन से कोटपूतली नगरपालिका का काम ठप पड़ा है. चेयरमैन और 10 से अधिक वार्ड पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी विशाल यादव के समक्ष मंत्री पर नगरपालिका में दखलंदाजी के आरोप लगाए थे. इसी मुद्दे पर मंगलवार को नगरपालिका चेयरमैन महेंद्र सैनी दफ्तर को ताला लगाकर धरने पर बैठ गए. अब राज्यमंत्री ने उल्टे चेयरमैन पर ही गबन के आरोप लगा दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details