कोटपूतली (जयपुर).कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में बैठक हुई. इस दौरान कई अहम फैसले किए गए. बैठक में बिजली के अलावा पेयजल समस्या का भी मसला प्रमुखता से उठा.
इस बैठक के दौरान मोटर गैराज राज्य मंत्री और कोटपूतली विधायक राजेंद्र सिंह यादव ने संबंधित अधिकारियों को पानी की सप्लाई में बिल्कुल लापरवाही नहीं करने के लिए कहा. राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही 10 लाख किलोलीटर की नई टंकियों का निर्माण करवाया जाएगा.
कोटपूतली में पेयजल सहित कई मसलों को लेकर हुई बैठक पढ़ें:जयपुरः जल्द ही कोटपूतली में हो सकेंगे कोरोना टेस्ट, लगेगी RTPCR मशीन
बता दें कि कोटपूतली में 2 नई टंकियों के निर्माण के साथ ही पानी की क्षमता 28 लाख किलोलीटर की हो चुकी है. इसके बावजूद कोटपूतली तहसील में पेयजल बड़ा मसला है. पिछले दिनों कई मोहल्लों और गांवों में पानी की किल्लत या फिर गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोग सड़कों पर उतर चुके हैं.
वहीं, बैठक में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों को राज्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों ने धन्यवाद किया. इस दौरान कोरोना संकट में ड्यूटी दे रहे इन शिक्षकों को रियल कोरोना वॉरियर्स कहा गया. इसके अलावा टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए रात में दवा छिड़काव के भी निर्देश दिए गए. माना जा रहा है कि दिए गए निर्देश अगर धरातल पर उतरे तो क्षेत्र की कई समस्याएं हल हो जाएंगी.