जयपुर. जलदाय मंत्री महेश जोशी ने मंगलवार को ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह से इसे बंद करना चाहती है, लेकिन विधनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात की घोषणा कर दी है कि कोई भी राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद नहीं करा सकता है. राज्य में ये योजना जारी रहेगी. जोशी ने कहा कि आने वाले समय में अन्य प्रदेशों को भी कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना पड़ेगा, ताकि कर्मचारी और अधिकारी अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें. इस तरह की योजनाओं से ईमानदारी बढ़ती है और भ्रष्टाचार रुकता है.
जलदाय मंत्री ने मंगलवार को राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ की तकनीकी डायरी का विमोचन मंगलवार को किया. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए और केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस तकनीकी डायरी में सरकार की ओल्ड पेंशन योजना और सरकार के कर्मचारियों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण आदेशों की जानकारी दी गई है.
पढ़ें:Haath Se Haath Jodo Abhiyan : कोटा पहुंचे रंधावा और डोटासरा, कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की
जलदाय मंत्री ने कहा कि तकनीकी डायरी से आम कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ सरकार के निर्णय को आम कर्मचारियों तक पहुंचाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई में जो भी समस्या आती है, तकनीकी कर्मचारी दिन-रात कार्य कर उसका समाधान कर रहे हैं. समस्या होने पर जब विभाग का कर्मचारी या अधिकारी मौके पर पहुंचता है तो आम जनता को लगता है कि खुद सरकार मौके पर पहुंच चुकी है.