राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन में प्रतिदिन 4 हजार से अधिक घरों में पहुंच रहा नल से जल- महेश जोशी

राजस्थान में जल जीवन मिशन के काम की धीमी (4 thousand connections are happening every day) गति को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कई बार बयान दे चुके हैं. इसको लेकर कई बार सियासी बयानबाजी भी होती रही है. इस बीच अब राजस्थान से जल जीवन मिशन को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में अब हर दिन करीब 4 हजार घरों में नल कनेक्शन पहुंच रहा है.

tap connection is reaching 4 thousand houses,  Jal Jeevan Mission
राजस्थान में जल जीवन मिशन.

By

Published : Dec 28, 2022, 5:51 PM IST

जयपुर.जल जीवन मिशन में राजस्थान (Jal Jeevan Mission) अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत हो रहे जल कनेक्शन के पिछले 10 दिनों के आंकडों पर गौर करें तो राजस्थान में हर घर जल कनेक्शन की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 4000 से अधिक पहुंच गई है. यह जानकारी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बुधवार को दी.

मंत्री जोशी ने बताया कि पिछले दस दिन के जल कनेक्शनों का औसत देखें तो इस अवधि में प्रतिदिन 4185 ग्रामीण घरों को जल कनेक्शन से जोड़ा गया है. 26 दिसम्बर को एक ही दिन में प्रदेश के सभी पीएचईडी रीजन में 4871 कनेक्शन हुए हैं. इनमें सर्वाधिक जल कनेक्शन अजमेर रीजन में हुए.

उन्होंने बताया कि जेजेएम (जल जीवन मिशन) की घोषणा से पहले तक प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन‘ वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार थी. ये अब बढ़कर 31 लाख 84 हजार हो गई है. पिछले ढाई साल में 20 लाख से अधिक नए ग्रामीण घरों को जल कनेक्शन से जोड़ा गया है. डॉ. जोशी ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीण घरों को जल कनेक्शनों से जोड़ने के लिए 5 हजार जल कनेक्शन प्रतिदिन का लक्ष्य शीघ्र ही हासिल किया जाएगा. जलदाय मंत्री ने बताया कि 72 प्रतिशत स्कूल, 60 प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्र, तथा 66 प्रतिशत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर घर जल कनेक्शन से जोड़े जा चुके हैं. उन्हें नलों के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है.

पढ़ेंः जल जीवन मिशन : 30 माह में 9 करोड़ घरों को मिला नल का कनेक्शन

42 हजार 885 गांवों में ग्राम जल स्वच्छता समितियों (वीडब्लूएससी) का गठन कर दिया गया है. इसमें राजस्थान अव्वल है. उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता जांच के लिए 32 जिलों में एनएबीएल से मान्यता प्राप्त जिला स्तरीय प्रयोगशालाएं और जयपुर में एक राज्य स्तरीय प्रयोगशाला स्थापित है. जयपुर में करीब 5.36 करोड़ रूपए की लागत से राज्य स्तरीय प्रयोगशाला का नया भवन तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आमजन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी 250 प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं. बता दें कि अभी तक 39 हजार 521 गांवों के लिए 93.87 लाख जल संबंधों (एफएचटीसी) के लिए स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं. 86 वृहद परियोजनाओं में 22.21 लाख जल कनेक्शनों के लिए 10 हजार 835 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी हो चुके हैं. इसके अलावा अन्य छोटी पेयजल योजनाओं में 27.08 लाख जल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details