जयपुर. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को अपने आवास पर खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्र सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वैक्सीन के प्रतिस्थापन के लिए त्वरित कार्रवाई करें.
पशुपालन मंत्री ने बताया कि राज्य के दुधारू पशुओं में एफएमडी टीके लगाने के लिए केंद्र सरकार ने मेसर्स बॉयावेट फार्मा प्रा. लि. द्वारा टीकों की आपूर्ति करवाई थी, जिसके दो बैच निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीकाकरण अभियान को रोक दिया गया है. इस फर्म की ओर से राजस्थान के अलावा पंजाब, दमन-दीव, झारखंड, जम्मू एवं कश्मीर और असम को भी एफएमडी टीकों की आपूर्ति की गई थी.