राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Joshi Vs Pratap : महेश जोशी ने गुलामी का ठेका ले रखा है, हम अधिकार बचाना जानते हैं - खाचरियावास - Rajasthan Hindi news

महेश जोशी के विभाग में एसीआर भरने की बात को लेकर दिए गए बयान पर (Khachariyawas big statement on Mahesh Joshi) मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में दोनों नेता आमने-सामने हो गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि अपने अधिकार के लिए बोलना मुख्यमंत्री का विरोध नहीं होता. उन्होंने जोशी को गुलाम तक बता दिया. सुनिए किसने क्या कहा...

महेश जोशी पर खाचरियावास का बड़ा बयान
महेश जोशी पर खाचरियावास का बड़ा बयान

By

Published : Nov 3, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 8:52 PM IST

जयपुर.मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की विभाग में लगे आईएस की ACR भरने की ताकत (Khachariyawas statement on ACR ) मंत्रियों को दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करने के मामले में अब गहलोत के ही दो मंत्री आमने-सामने हो गए हैं. इस मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्री महेश जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें गुलाम बता दिया है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर पॉलिटिकल पार्टी में कोई काम करता है और वह अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ सकता तो फिर वह दूसरे के अधिकार के लिए कैसे लड़ेगा? उन्होंने कहा कि अगर मंत्री-विधायक खुद अपने अधिकार नहीं ले सकते, तो वह दूसरे को क्या अधिकार दिलाएंगे. ऐसे लोगों को राजनीति से दूर हो जाना चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह मामला व्यवस्था का है, जो मंत्रियों को संविधान में विभाग के अधिकारियों की ACR भरने का अधिकार देती है. मंत्री महेश जोशी के बयान पर खाचरियावास भड़क गए और उन्होंने कहा कि अगर मंत्री महेश जोशी यह कह रहे हैं कि मेरे सब काम हो रहे हैं तो वह हमको क्या सिखा रहे हैं?

महेश जोशी पर खाचरियावास का बड़ा बयान

पढ़ें. पायलट के बाद प्रताप : खाचरियावास ने गहलोत के प्रमुख सचिव पर उठाई अंगुली, बोले- IAS की ACR भरने का मंत्री को मिले अधिकार

उन्होंने साफ कहा कि मंत्री महेश जोशी झूठ बोल रहे हैं. उन्हें दिव्या मदेरणा और संयम लोढ़ा से सीखना चाहिए. यह कोई बुरा मानने की बात नहीं है कि मंत्री जिस विभाग का है वहीं एसीआर लिखे. उन्होंने कहा कि मंत्री महेश जोशी को खुल कर बोलना चाहिए, बेवजह गुलामी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जोशी ने अगर गुलामी का ठेका ले रखा है तो वह लें. उन्होंने कहा कि महेश जोशी से मेरी कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन वह झूठ बोल रहे हैं. अगर महेश जोशी एसीआर लिख रहे हैं और बाकी मंत्री नहीं लिख रहे तो फिर महेश जोशी तो राजस्थान के सुपर पावर हो गए.

पढ़ें. महेश जोशी का पायलट पर तंज, बोले- बुत कहे हमको काफिर, ये अल्लाह की मर्जी...सीएम को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

लड़ाई गहलोत से नहीं, बल्कि व्यवस्था बदलवाने के लिए : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरा राजस्थान जानता है कि प्रदेश में महेश जोशी की ज्यादा चलती है या प्रताप सिंह खाचरियावास की. खाचरियावास ने कहा कि जबसे उन्होंने एसीआर भरने की मांग उठाई है, उसके बाद ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध किया है. लेकिन हम मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हैं. यह तो गलत व्यवस्था को सुधारने की लड़ाई है.

खाचरियावास ने कहा कि हम जानते हैं कि अशोक गहलोत बनने में 50 साल लगते हैं, लेकिन अपने अधिकार के लिए बोलना मुख्यमंत्री का विरोध नहीं होता. उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. वह हमारे नेता हैं और उनके सरकार को बचाने के लिए मैंने सबसे आगे होकर लड़ाई भी लड़ी है. अगर हमारे नेता की सरकार को बचाने के लिए हम लड़ाई लड़ सकते हैं तो उनसे हम अपने अधिकार की बात भी कर सकते हैं.

यह कहा था जोशी ने :मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के एसीआर भरने (Mahesh Joshi statement on ACR) की मांग पर मंत्री महेश जोशी ने कहा था कि हर किसी की अपनी सोच होती है. मैं यह कह सकता हूं कि मुझे मेरे विभाग में ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मेरे पास मेरे विभाग के सभी अधिकार हैं और मुझसे पूछे बिना विभाग में कोई काम नहीं होता. उन्होंने कहा था कि मंत्री प्रताप सिंह की बात तो प्रताप सिंह जानें, लेकिन मेरे विभाग में मुझे कोई शिकायत नहीं है. अगर किसी मंत्री को कोई शिकायत होगी तो उसे मुख्यमंत्री दूर करेंगे.

Last Updated : Nov 3, 2022, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details