राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री खाचरियावास ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा...बढ़ती चोरी की वारदातों से निपटने लिए की चर्चा - अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री खाचरियावास

राजधानी जयपुर के सोडाला क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और पुलिस के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश भी दिए.

Khachariwas reached his assembly constituency, विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री खाचरियावास

By

Published : Aug 31, 2019, 5:51 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस का दौरा किया. पिछले कुछ दिनों से सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चोरों की वारदातें तेज हो गई थी. इस वारदातों को लेकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और व्यापारियों से भी मिले. खाचरियावास के साथ DCP साउथ योगेश दाधीच और सोडाला थाने के प्रभारी भी मौजूद रहे. इस दौरान खाचरियावास में कहा कि व्यापारियों के द्वारा इस मामले को लेकर फोन भी आए थे. उन्होंने कहा कि मैंने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के करीब 4 किलोमीटर क्षेत्र का पैदल चलकर दौरा किया. दुकानदारों की समस्याओं को जाना साथ ही उन्होंने दुकानदारों की जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया.

अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री खाचरियावास

उन्होंने कहा कि मैं तो घर से पैदल ही निकला था ऐसे में आज मुझे पता चला कि मंत्री की पैदल घूमने पर पुलिस भी उनके साथ पैदल घूमती है. वहीं दौरे के दौरान खाचरियावास का दूसरा चेहरा भी देखने को मिला. वह एक चाय की थड़ी पर बैठकर वहां के लोगों की समस्या सुनते नजर आए उन्होंने कहा कि मैं यहीं पर पड़ा हूं और यह मेरी जन्मभूमि है. आमजन की समस्या को देखते हुए खाचरियावास भी रात को एक बार अपने विधानसभा क्षेत्र में गश्त भी देंगे.

ये भी पढ़ें:गहलोत सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, जारी किए सरकारी नौकरी में नियुक्ति के आंकड़े

अजमेर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पर चोरी की वारदात सामने आ रही थी. मंत्री खुद पैदल चलकर हमारे बीच भी आए है साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी रात में गश्त करने के निर्देश दिए और सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही. अमित शर्मा ने कहा कि मंत्री ने कहा कि वह खुद रात में एक बार गस्त देने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details