जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस का दौरा किया. पिछले कुछ दिनों से सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चोरों की वारदातें तेज हो गई थी. इस वारदातों को लेकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और व्यापारियों से भी मिले. खाचरियावास के साथ DCP साउथ योगेश दाधीच और सोडाला थाने के प्रभारी भी मौजूद रहे. इस दौरान खाचरियावास में कहा कि व्यापारियों के द्वारा इस मामले को लेकर फोन भी आए थे. उन्होंने कहा कि मैंने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के करीब 4 किलोमीटर क्षेत्र का पैदल चलकर दौरा किया. दुकानदारों की समस्याओं को जाना साथ ही उन्होंने दुकानदारों की जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया.
उन्होंने कहा कि मैं तो घर से पैदल ही निकला था ऐसे में आज मुझे पता चला कि मंत्री की पैदल घूमने पर पुलिस भी उनके साथ पैदल घूमती है. वहीं दौरे के दौरान खाचरियावास का दूसरा चेहरा भी देखने को मिला. वह एक चाय की थड़ी पर बैठकर वहां के लोगों की समस्या सुनते नजर आए उन्होंने कहा कि मैं यहीं पर पड़ा हूं और यह मेरी जन्मभूमि है. आमजन की समस्या को देखते हुए खाचरियावास भी रात को एक बार अपने विधानसभा क्षेत्र में गश्त भी देंगे.