कालवाड़ (जयपुर).झोटवाड़ा विधायक व राज्य कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कालवाड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. ये राशि चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद समेत सीएचसी की सुविधाओं के विस्तार पर खर्च की जाएगी.
कालवाड़ सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मंत्री लालचंद कटारिया ने कोरोना काल में क्षेत्र के युवाओं को नि:शुल्क वैक्सीनेशन के लिए विधायक क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत एक करोड़ की राशि स्वीकृत की है. कृषि मंत्री कटारिया की ओर से स्वीकृत 1 करोड की राशि से पूरे युवाओं को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.