राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल को धमकी के बाद अलर्ट हुई सरकार, राजस्थान की जेलों में चलेगा सर्च अभियान - जेलों में चलेगा सर्च अभियान

CM Death Threat Case, जेल से सीएम को धमकी के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि प्रदेश की जेलों में सर्च अभियान चलाया जाएगा.

Minister Jawahar Singh Bedham
प्रदेश की जेलों में चलेगा सर्च अभियान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 1:02 PM IST

प्रदेश की जेलों में चलेगा सर्च अभियान

जयपुर.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जेल से मिली धमकी के बाद अब राजस्थान की जेलों में सर्च अभियान शुरू होगा. जेल में उपलब्ध मोबाइल की घटना को गंभीर मानते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यह गंभीर मामला है. इसके बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में सर्च अभियान चलाया जाएगा.

सेंट्रल जेल से फोन के जरिए दी गई धमकी के बाद अब राजस्थान की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. मुख्यमंत्री को मिली धमकी को गंभीर मानते हुए अब राजस्थान की सभी जेलों में सर्च अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नही हो.

इसे भी पढ़ें-पहले जान से मारने की धमकी, अब सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक

दोषियों पर होगी कार्रवाई : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने साफ कर दिया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सभी जिलों में सर्च अभियान चलाया जाएगा. बेढम ने कहा कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया गया है. दो कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. आगे से ऐसी घटना नहीं हो, जेल में जिस तरीके से मोबाइल पहले पाए गए हैं, उन्हें देखते हुए सभी जेलों में सर्च अभियान चलाने का काम किया जाएगा.

पॉक्सो के आरोपी ने दी थी धमकी : बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहे एक अपराधी ने कंट्रोल रूम में फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की और फोन की लोकेशन को ट्रेस किया तो आरोपी की लोकेशन सेंट्रल जेल की पाई गई. सेंट्रल जेल में कैदियों के पास फोन मिलना और वहां से मुख्यमंत्री तक को धमकी देने की घटना के बाद सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details