बाड़मेरः राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इसी बीच बाड़मेर के कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कमलेश प्रजापति एनकाउंटर को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि जो भी आरोप मुझ पर और मेरे भाई पर लग रहे हैं वह पूरी तरीके से बेबुनियाद हैं, कुछ पावर ब्रोकर लोग इस परिवार को बहला-फुसलाकर मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं और उनका राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मैं तो इतना ही जानता हूं कि सीबीआई की जांच हो रही है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और आखिर में सत्य की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं वो कभी कामयाब नही होंगे, क्योंकि ये जनता है जो सब जनती है. चौधरी ने कहा कि जो लोग सीबीआई को ज्ञापन भेजने के लिए गए थे उनका क्या इतिहास रहा है.