राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस स्टेडियम में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के दौरान अधूरे पड़े कार्य होंगे पूरे: अशोक चांदना

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पूर्वी बीजेपी सरकार के दौरान शुरू हुए अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि एसे प्रोजेक्ट जिनके स्ट्रक्चर खड़े किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.

अशोक चांदना, खेल मंत्री

By

Published : Jun 13, 2019, 11:03 PM IST

जयपुर.एसएमएस में पूर्व की प्रदेश सरकार के दौरान शुरू हुए प्रोजेक्ट अधर में लटक गए हैं. वहीं खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि पूर्व की प्रदेश सरकार के दौरान अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा.

एसएमएस स्टेडियम में पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान अधूरे पड़े कार्य होंगे पूरे: अशोक चांदना

दरअसल पिछली सरकार के समय में स्टेडियम में कुछ प्रोजेक्ट तो लाए गए, लेकिन सरकार जाने के साथ ही प्रोजेक्ट का काम भी अटक गया है. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा है वे पहला कदम खेल और खिलाड़ियों को लेकर उठाएंगे. वहीं भाजपा सरकार के समय एसएमएस में शुरू किए गए बंद पड़े कुछ प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने कहा कि उनको जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा. चांदना ने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट एसएमएस स्टेडियम में जो स्ट्रक्चर खड़े तो कर दिए गए हैं लेकिन अब अधूरे हैं.

दरअसल स्टेडियम में खेल भवन बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल का काम काफी समय से बंद पड़ा है. जिसे लेकर पहले भी कई बार ईटीवी भारत ने् मुद्दा उठाया था. जब मंत्री के समक्ष मामला रखा गया तो उन्होंने तुरंत यह प्रोजेक्ट शुरू करवाने की बात कही है. बता दें कि भाजपा सरकार में खेल भवन बैडमिंटन कोर्ट स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट का काम शुरू करवाया गया था. टेनिस कोर्ट को छोड़कर कोई भी प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो पाया. वहीं जैसे ही सरकार बदली तो ये प्रोजेक्ट भी बंद हो गए. पूर्व भाजपा सरकार ने इन आधे अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details