जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. शनिवार रात एक-दो जगहों को छोड़कर ज्यादातर स्थानों पर तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दिखी. हालांकि प्रदेश में अब भी गलन की रफ्तार कम नहीं हो रही है.
न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा शुक्रवार रात को प्रदेश के 3 शहर का तापमान माइनस में जा पहुंचा था. लेकिन शनिवार को प्रदेश का तापमान माइनस से बाहर आ गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पढ़ें: Breaking News...NIMS मेडिकल यूनिवर्सिटी से पढ़े 12 डॉक्टरों के लाइसेंस निरस्त
तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बीकानेर में हुई है. बीकानेर में करीब 5 डिग्री तक तापमान रहा. माउंट आबू में भी पारा माइनस से बाहर आ गया. वहां तापमान माइनस 3.0 डिग्री से बढ़कर 1.4 डिग्री पर आ गया.
फतेहपुर में तापमान माइनस 1.8 डिग्री से बढ़कर 3 डिग्री पर आ गया है. जोबनेर में तापमान माइनस 1.5 डिग्री से बढ़कर 3.4 डिग्री पर आ गया. जयपुर में तापमान करीब 1 डिग्री बढ़कर 5.2 डिग्री से 6.6 डिग्री पर आ गया है. इसके साथ ही पिलानी में भी करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली.
पढ़ें:कोटाः स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व एबीवीपी ने महाआरती का किया आयोजन
बाड़मेर का तापमान भी 7 डिग्री से बढ़कर 12 डिग्री पर जा पहुंचा. हालांकि प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी तो देखने को मिली है.लेकिन अब भी तेज शीतलहर का दौर जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान पर बना हुआ है. जिससे प्रदेश में तेज शीतलहर का दौर जारी है. आमजन अलाव के सहारे ही ठंड से बचाव कर रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी यानि मकर सक्रांति पर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में हल्की बरसात भी हो सकती है. वहीं पूर्वी राजस्थान में मौसम सुस्त रहेगा. 12 से 14 जनवरी के बीच बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिणी राजस्थान के न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने 14 जनवरी को प्रदेश के श्रीगंगानगर,चूरू,हनुमानगढ़,बीकानेर,जयपुर,अजमेर,अलवर,सीकर,झुंझुनू भरतपुर,दौसा,धौलपुर,में बादल गरजने के साथ ही घना कोहरा छाए रहने और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है.