जयपुर. जिले में एक ऐप को डाउनलोड करवाकर उस ऐप में निवेश करने और यूएस डॉलर में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि निवारू रोड निवासी महिपाल सिंह ने ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है. जिसमें साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को एक्स-ट्रेंड नाम का एक ऐप डाउनलोड कर उसमें रुपए निवेश करने का झांसा दिया गया है.
ऐप में रुपए निवेश कर यूएस डॉलर में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगों ने पीड़ित से 5 लाख 68 हजार रुपए ले लिए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.