राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावधान! पहले ऐप डाउनलोड कराया, फिर निवेश के नाम पर लाखों की ठगी

जयपुर में एक ऐप डाउनलोड करवा कर निवेश करने और यूएस डॉलर में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है. पीड़ित ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

cyber fraud, jaipur police,जयपुर न्यूज ,rajasthan news,jaipur news
ऐप डाउनलोड कराकर निवेश की आड़ में ठगी

By

Published : Feb 7, 2020, 11:44 AM IST

जयपुर. जिले में एक ऐप को डाउनलोड करवाकर उस ऐप में निवेश करने और यूएस डॉलर में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि निवारू रोड निवासी महिपाल सिंह ने ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है. जिसमें साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को एक्स-ट्रेंड नाम का एक ऐप डाउनलोड कर उसमें रुपए निवेश करने का झांसा दिया गया है.

ऐप डाउनलोड कराकर निवेश की आड़ में ठगी

ऐप में रुपए निवेश कर यूएस डॉलर में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगों ने पीड़ित से 5 लाख 68 हजार रुपए ले लिए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिस नंबर से पीड़ित को फोन किया गया था, उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है.

पढ़ें:CM गहलोत का पुलिस के मजबूत रिस्पांस टाइम पर जोर, कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

ठगों द्वारा और किन-किन लोगों को इस तरह से ठगी का शिकार बनाया गया है, उसकी भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पीड़ित द्वारा स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details