कोटपूतली (जयपुर).कोटपूतली से 16 किलोमीटर दूर घनी पहाड़ियों में स्थित छांपाला भैरू जी महाराज के मंदिर में शनिवार को जमकर आस्था का सैलाब देखने को मिला. शनिवार को इस मंदिर का बारहवां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लाखों लोगों ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद पाई.
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे. बेनीवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत कम देखने को मिलते हैं. इतनी बड़ी तादाद में जहां भक्तों का मेला लगा है, भक्तों के उत्साह और कार्यक्रम व आयोजकों की ओर से की गई व्यवस्था तारीफ के काबिल है.
पढ़ें-अनूठा है ये मंदिर.... यहां थ्रेसर से बनता है चूरमा और जेसीबी से मीठा मिलाकर बनाते हैं प्रसाद
बेनीवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा तो बना ही रहता है, साथ ही भक्तों का भी अपार सैलाब देखने को मिलता है. पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि भैरूजी महाराज का यह मेला राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपनी अलग पहचान बना चुका है, जहां बाबा की असीम कृपा बरसती रहती है.
कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख लोगों के लिए 100 क्विंटल आटे, 50 क्विंटल चीनी, 5 क्विंटल मावा, 5 क्विंटल ड्राई फ्रूट से चूरमा तैयार किया जाता है तो वही हजारों किलो दूध से खीर बनाई जाती है और दाल का भी भोग लगता है.
थ्रेसर में पीसता है चूरमा
बता दें कि यह मंदिर शायद भारत का पहला मंदिर है, जहां थ्रेसर से चूरमा पीसा जाता है. जेसीबी की सहायता से उसमें मीठा मिलाया जाता है.