राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur-Delhi हाइवे पर पलटे टैंकर से बहने लगी दूध की नदी, लूटने वालों में मची होड़, देखें VIDEO - Rajasthan News

जयपुर में अनियंत्रित होकर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर दूध की नदी सी बहती दिखाई दी. सूचना पर ग्रामीण बड़े-बड़े बर्तन लेकर दूध लेने पहुंच गए.

Jaipur News, Rajasthan News
Jaipur-Delhi हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा

By

Published : May 28, 2021, 11:00 AM IST

Updated : May 28, 2021, 11:46 AM IST

विराटनगर(जयपुर).जयपुर-दिल्ली NHपर गांव भाबरू के समीप दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं टैंकर का ढ़क्कन खुलने से सड़क किनारे दूध की नदी बहती सी दिखाई दी. वहीं सूचना पर ग्रामीण बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे और दूध भरकर ले गए.

Jaipur-Delhi हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा

सूचना पर भाबरू पुलिस चौकी प्रभारी विनोद प्रसाद चेची, कांस्टेबल ताराचंद गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह और हाइवे मोबाइल पैट्रोलिंग पुलिस गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. पुलिस के अनुसार चालक सांवरा सरस डेयरी का दूध लेकर भीलवाड़ा से भरकर दिल्ली की तरफ जा रहा था. भाबरू के पास पहुचते ही टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे नाली में पलट गया. वहीं टैंकर में भरा दूध सड़क पर बह गया. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवाया. इस हादसे में काफी दूध का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें.धौलपुर में बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, आग लगने से जिंदा जला चालक

ग्रामीणों में मची होड़

दूध का टैंकर पलटने की खबर स्थानीय लोगों में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. जिसके हाथ जो बर्तन लगा, उसे लेकर वे दूध के टैंकर के पास पहुंच गए. दूध भरकर ले जाने की होड़ में उनमें कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं दिखा. कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की भीड़ बिना मास्क नजर आए.

Last Updated : May 28, 2021, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details