राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूध के इंतजार में स्कूली बच्चे, विभाग ने इसी महीने पाउडर वाला दूध पहुंचाने का किया दावा - school children waiting for milk distribution

मिड डे मील योजना के तहत स्कूलों में दूध का वितरण घोषणा के चार माह बाद (Milk distribution in Mid day meal) भी शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में विद्यार्थी अब तक दूध का इंतजार कर रहे हैं. विभाग ने अब नवंबर माह से दूध वितरण किए जाने का दावा किया है.

Milk distribution in schools
Milk distribution in schools

By

Published : Nov 2, 2022, 9:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सेहत सुधारने के लिए मिड डे मील (Milk distribution in Mid day meal) के साथ प्रत्येक विद्यार्थी को एक गिलास दूध उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. ये योजना एक जुलाई से शुरू होने की घोषणा की गई थी, लेकिन लाखों छात्र अभी स्कूल में दूध मिलने का इंतजार ही कर रहे हैं. हालांकि अब नवंबर (Milk distribution in schools from November) में ही योजना को शुरू करने का दावा किया जा रहा है. हालांकि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में भी बच्चों को विद्यार्थियों को दूध उपलब्ध कराने की योजना आई थी. उस वक्त डेयरी का दूध इस्तेमाल किया गया था और अब पाउडर का दूध पिलाया जाएगा.

छात्रों को कुपोषण से बचाने और बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से 2 जुलाई 2018 को अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरुआत की गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोबनेर के सरकारी स्कूल से इस योजना का आगाज किया था. इसके तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को एक गिलास दूध का वितरण मिड डे मिल के दौरान किया जाता था, लेकिन कोरोना के प्रकोप से पहले ही सरकार की ओर से इस योजना को बंद करते हुए पौष्टिक सीजनेबल फल, गुड़ और चने की शुरुआत की गई. कोरोना का प्रकोप हुआ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर छात्रों के लिए दूध वितरण योजना (milk distribution scheme in schools) की शुरुआत करने का फैसला लिया.

दूध के इंतजार में स्कूली बच्चे

पढ़ें.Mid Day Meal: बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए 12 जिलों में मिड डे मील में मिलेगा गुड़-मूंगफली का अतिरिक्त पौष्टिक आहार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022-23 की बजट घोषणा में मिड डे मिल योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन डिब्बे का गर्म दूध उपलब्ध करवाने के लिए 476.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किया. इसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दी. दूध वितरण योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम दूध के पाउडर को 150 मिलीलीटर गर्म पानी में मिला कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध के पाउडर को 200 मिलीलीटर गर्म पानी में मिला कर दिया जायेगा.

पढ़ें.राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए उठा मिड डे मील में खराब दूध का मामला

शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को मिड डे मिल के साथ दूध वितरण योजना की सभी तैयारियां शिक्षा विभाग की ओर से कर ली गई है. साथ ही कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए दूध की क्वालिटी और क्वांटिटी का निर्धारण भी शिक्षा विभाग की ओर से कर लिया गया है.

समग्र शिक्षा अभियान निदेशक मोहन लाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए दूध वितरण योजना की पूरी तैयारी कर ली गई है. कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को 15 ग्राम दूध पाउडर को 150 मिलीलीटर पानी में गर्म करके दिया जाएगा तो वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध पाउडर 200 मिलीलीटर पानी में गर्म करके दिया जाएगा. दूध पाउडर आरसीडीएफ की ओर से सप्लाई किया जाएगा. अगले 2-3 दिनों में सभी जिलों में दूध पाउडर की सप्लाई सभी जिलों में कर दी जाएगी. इसके साथ ही शुभारंभ होते ही दूध वितरण करना शुरू किया जाएगा.

पढ़ें.Mid Day Meal scam: आयकर विभाग की रेड, मंत्री के रिश्तेदारों ने सरेंडर किए 18 करोड़ रुपए

हालांकि जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो पूरे राजस्थान में इस योजना को लागू करने से पहले कुछ स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करना चाहिए. इससे ये पता लग सके कि बच्चों को पाउडर का दूध पसंद भी आ रहा है या नहीं. और चूंकि दूध पाउडर को पानी मे मिलाकर दिया जाना है, लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों में पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में उस पानी में बच्चों को कैसे दूध का पाउडर मिलाकर पिलाया जा सकता है, ये भी बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details