राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली: यूपी के 120 लोगों को बसों से किया रवाना - lockdown

देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जयपुर के कोटपूतली में भी उत्तर प्रदेश के बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर के लोग फंसे थे. जिनके लिए कोटपूतली से बसें चलाई गई. इन बसों में करीब 120 यात्रियों को उनके शहर भेजा गया.

राजस्थान की खबर, jaipur news
कोटपूतली से उत्तर प्रदेश भेजा गया प्रवासी मजदूरोंं को उनके शहर

By

Published : May 10, 2020, 6:53 PM IST

कोटपूतली (जयपुर).प्रवासी लोगों को उनके मूल राज्यों में भेजने का सिलसिला जारी है. कोटपूतली से उत्तर प्रदेश के बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर के लिए करीब 120 लोगों को भेजा गया है. ये वो लोग हैं जिन्होंने वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था.

कोटपूतली से प्रवासी लोगों को लेकर बसें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई. इन बसों में करीब 120 यात्रियों को बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में भेजा गया. लॉकडाउन की वजह से ये लोग यहां फंस गए थे. रवानागी से पहले स्वास्थ्य विभाग ने इनकी स्क्रीनिंग की.

यूपी के 120 लोगों को बसों से किया रवाना

बता दें कि तहसील प्रशासन ने इनके लिए खाने के पैकेट भी तैयार कराए थे. प्रशासन ने बताया कि उन लोगों को अपने मूल स्थानों के लिए भेजा जा रहा है, जिन्होंने वेबसाइट पर ई-रजिस्ट्रेशन कराया है. अभी 2 दिन पहले भी जालौन और फर्रुखाबाद के लिए 2 बसें भेजी गई थी.

पढ़ें-शराब की दुकानों पर ओवर रेट वसूली की शिकायतों पर आबकारी विभाग सख्त, लगाई रेट लिस्ट

कोटपूतली से बाहरी लोगों को अपने घरों के लिए भेजा जा रहा है. लेकिन कोटपूतली तहसील के कई बाशिंदे ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और उनकी वापसी का कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है. बनेठी के रहने वाले मनोज शर्मा भी इस वक्त आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में फंसे हुए हैं. शर्मा ने ई टीवी भारत के मार्फत राजस्थान सरकार से उन्हें निकालने की दरख्वास्त की है.

प्रशासन का कहना है कि बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थान मूल के लोगों के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि धरातल पर ऐसा दिख नहीं रहा. बाहरी राज्यों में फंसे कुछ प्रवासियों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है पर अभी तक वापसी का कोई बंदोबस्त या सूचना उन्हें नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details