जयपुर: शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित की पत्नी (Victim Wife) कि वर्ष 2019 में मौत हो गई थी. जिसका फायदा उठाकर नारायण नाम के व्यक्ति ने पीड़ित की मुलाकात साधना नाम की महिला से करवाई. साधना ने पीड़ित को बताया कि वह संपत नाम की एक महिला के साथ रहती है जो उसकी धर्म माता है. उसके आगे पीछे कोई नहीं है और उसे भी सहारे की जरूरत है.
उसके बाद साधना ने पीड़ित की मुलाकात संपत नाम की महिला से कराई और दोनों के बीच में लिव इन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) का एक इकरारनामा (Agreement On Live In) तैयार किया गया. जिसके बाद पीड़ित, संपत नाम की महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live In Relationship) में रहने लगा.
पढ़ें- Jodhpur News: शादीशुदा युवक 13 साल की नाबालिग को ले भागा, 24 घंटे में दोनों दस्तयाब
फिर रखी 50 लाख की डिमांड!
कुछ दिनों तक तो सब कुछ सामान्य चलता रहा लेकिन 1 दिन संपत ने पीड़ित (Victim) को उसकी धर्म बेटी साधना को 25 लाख रुपए का एक प्लॉट (Plot) दिलाने के लिए कहा. जिस पर पीड़ित ने असमर्थता जाहिर करते हुए प्लॉट नहीं दिलाने की बात कही तो संपत, साधना और उनके साथ गिरोह में शामिल अन्य लोगों ने पीड़ित को दुष्कर्म (Case Of Rape) के झूठे मामले (False Case) में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित को 25 लाख रुपए नकद देने और 25 लाख रुपए का प्लॉट दिलाने को लेकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगे।