जयपुर. राज्य सरकार की ओर से मिड डे मील योजना के तहत कार्यरत कुक कम हेल्पर के मानदेय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मिड डे मील आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव ने ये मानदेय 1 अप्रैल से लागू करने के आदेश जारी किए हैं, जिससे प्रदेश के 1 लाख 9 हजार कुक कम हेल्पर के बीच खुशी की लहर है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से मिड डे मील योजना के साथ बाल गोपाल योजना भी चलाई जा रही है, जिसके तहत सप्ताह में 2 दिन छात्रों को दूध भी पिलाया जाता है.
हालांकि, राज्य सरकार अब छात्रों को हर दिन दूध उपलब्ध कराने जा रही है. बजट घोषणा में ही सीएम अशोक गहलोत ने 1000 करोड़ की लागत से छात्रों को हर दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. इस संबंध में मिड डे मील आयुक्त की अध्यक्षता में 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय मीटिंग भी होगी. वहीं, मानदेय को लेकर राज्य मद से 261 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए मानदेय को 1742 से बढ़ाकर 2003 किया गया है.