राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में 1 सप्ताह की गर्मी के बाद फिर खुशनुमा होगा मौसम - राजस्थान मौसम समाचार

अभी कुछ महीनों से राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी था. लेकिन पिछले कुछ दिन से यह बारिश का दौर थम गया था. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर मानसून जल्दी ही सक्रिय होने वाला है.

rajasthan once again monsoon news, राजस्थान मौसम समाचार, rajasthan mausam news

By

Published : Aug 24, 2019, 11:29 AM IST

जयपुर.कुछ महीनों से राजस्थान प्रदेश में सुहानी बारिश का लगातार दौर जारी था. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर मानसून जल्दी ही सक्रिय होने वाला है, जिसको लेकर आमजन को काफी भी उम्मीदें भी है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश पहले ही हो चुकी है. लेकिन पिछले कुछ दिन से यह बारिश का दौर थम गया था. लेकिन पिछले कुछ दिन से प्रदेश भर में बारिश नहीं हुई. उससे उमस और गर्मी लगातार बढ़ती चली गई और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ गया है. लेकिन प्रदेश में एक बार फिर मौसम खुशनुमा होने वाला है.

फिर खुशनुमा होगा राजस्थान का मौसम

यह भी पढ़ें-बूंदी: जयपुर-कोटा NH 52 बना दरिया...रास्ते को वन वे में किया गया तब्दील

हिमालय की तरफ से चले गए मानसून ने एक बार फिर राजस्थान की तरफ बढ़ने के संकेत दे दिए हैं. जिसके चलते मौसम फिर पलटा मारने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पच्चीस या छब्बीस तारीख तक एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे है. जिससे फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है मौसम विभाग ने आज भी दो से तीन दिन के लिए प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से जादा भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है, साथ ही इस दौरान तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश की अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

यह भी पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: बूंदी में ग्रामीण छात्र संगठन और एबीवीपी का नामांकन खारिज... विजय जुलूस पर रोक

इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. ऐसे में एक बार प्रदेश भर में बारिश होने से आमजन को उमस गर्मी से काफी राहत भी मिलेगी तो वहीं जहां पर्यटन स्थल पर गर्मी का असर देखने को मिलता है. वहीं दूसरी और एक बार फिर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पन्द्रह सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा. ऐसे में प्रदेश में अब जो बारिश हो रही है, वही एक तरह से मानसून का बोनस भी है, क्योंकि प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हुई हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details