राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चेतावनी: गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 13 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट - rajasthan news in hindi

नौतपा शुरू होने के साथ ही प्रदेश में चिलचिलाती धूप और लू चलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा 50 डिग्री के तक पहुंच सकता है.

red alert, रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 13 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

By

Published : May 25, 2020, 8:05 PM IST

जयपुर.नौतपा शुरू होने के साथ हीप्रदेश में चिलचिलाती धूप के साथ भीषण लू चलनी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए जयपुर में तीन से 4 दिन लू के साथ ही तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान भी जताया है. जयपुर में रविवार रात को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को जयपुर में दिन का तापमान 45.1 डिग्री रहा, जो की तापमान सामान्य से अधिक है.

मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल नौतपा में 30 मई को अधिकतम तापमान 45 पॉइंट 2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. लेकिन राजधानी जयपुर में नौतपा के पहले ही दिन में सोमवार को तापमान 45 पॉइंट 1 डिग्री दर्ज किया गया है. चूरू जिले की बात करें तो जिले में भी दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री क्रॉस हो चुका है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान की बात की जाए तो, चूरू जिले में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चूरू जिले में सोमवार के दिन का तापमान 47 पॉइंट 7 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चूरू जिले के दिन के तापमान में आज 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो इसके साथ ही रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. बीती रात में भी ज्यादातर स्थानों पर रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश में सोमवार को कोटा, सवाई माधोपुर ,फलौदी ,बीकानेर ,चूरू, श्रीगंगानगर और जयपुर में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:लोगों को लूटो, राजनीति करो...लेकिन भूखे मर रहे इन लोगों के साथ ज्यादती मत करो...मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना
मौसम विभाग का रेड अलर्ट:
राजस्थान के मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के धौलपुर, कोटा, बूंदी, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सहित कई जिलों में मौसम विभाग ने उष्ण लहर और लू चलने की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग का मानना है कि जल्द ही प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 50 डिग्री के नजदीक आ जाएगा और बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details