राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में बारिश की लुकाछुपी, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट - राजस्थान बारिश खबर

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. राजधानी में भी बुधवार के दिन हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. हालांकि जिसके बाद उमस और गर्मी शाम होते-होते बढ़ गई.

rain news of rajasthan, rajasthan barish news, जयपुर खबर, राजस्थान बारिश खबर

By

Published : Aug 29, 2019, 10:38 AM IST

जयपुर. प्रदेश इस बार मानसून खासा मेहरबान है और अच्छी बारिश भी देखने को मिल रही है. जयपुर में पिछले कई दिनों से बारिश देखने को नहीं मिली थी. लेकिन बुधवार के दिन राजधानी में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. जिसके बाद आमजन को थोड़ी देर के लिए उमस और गर्मी से राहत भी मिली. लेकिन शाम होते-होते उमस और गर्मी और तेज हो गई.

प्रदेश भर में बारिश की लुकाछुपी जारी

गौरतलब है कि उदयपुर में बीते दिनों से ही अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. झीलों की नगरी के नाम से उदयपुर प्रसिध्द है. ऐसे में बारिश होने की वजह से वहां की जिलों में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे वहां पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. साथ ही जोधपुर की बात करें तो जोधपुर में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है और यहां पर के कई इलाके जलमग्न भी है. ऐसे में जहां एक तरफ आमजन को बारिश अच्छी लग रही है, तो वहीं कई इलाकों में बारिश आफत की बारिश भी बनती जा रही है.

पढ़ें- स्‍पेशल रिपोर्ट: दुनिया का सबसे खूबसूरत घोंसला बनाकर रहने वाला 'बया' पक्षी की लुप्त होती प्रजाति

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश की पूरी राजस्थान में आदमी 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की हुई है. जिसके अंतर्गत पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, सिरोही, माउंट आबू, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसे कई जिले भी प्रभावित होते हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर बताया कि अभी तक औसत से बाद ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं प्रदेश भर में 15 सितंबर तक मानसून भी सक्रिय रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details