जयपुर. प्रदेश इस बार मानसून खासा मेहरबान है और अच्छी बारिश भी देखने को मिल रही है. जयपुर में पिछले कई दिनों से बारिश देखने को नहीं मिली थी. लेकिन बुधवार के दिन राजधानी में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. जिसके बाद आमजन को थोड़ी देर के लिए उमस और गर्मी से राहत भी मिली. लेकिन शाम होते-होते उमस और गर्मी और तेज हो गई.
गौरतलब है कि उदयपुर में बीते दिनों से ही अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. झीलों की नगरी के नाम से उदयपुर प्रसिध्द है. ऐसे में बारिश होने की वजह से वहां की जिलों में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे वहां पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. साथ ही जोधपुर की बात करें तो जोधपुर में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है और यहां पर के कई इलाके जलमग्न भी है. ऐसे में जहां एक तरफ आमजन को बारिश अच्छी लग रही है, तो वहीं कई इलाकों में बारिश आफत की बारिश भी बनती जा रही है.