राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी - jaipur news

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर ,झालावाड़, डूंगरपुर ,चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा राजसमंद ,जयपुर सहित कई जिले शामिल है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान विभाग की ओर से पाली और जोधपुर में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

Meteorological Department alerts heavy rain in East Rajasthan

By

Published : Aug 10, 2019, 10:00 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में भी शुक्रवार को अच्छी बारिश देखने को मिली जहां कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई तो कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. वहीं बात करे उदयपुर की तो उदयपुर में सुबह 8 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चला. जिससे एक बार फिर उदयपुर के तालाबों में पानी का स्तर बढ़ने लगा है.

मौसम वभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ेंः पाक की ओर से थार एक्सप्रेस रोकने के बाद जोधपुर में यात्री परेशान


शुक्रवार के दिन भी राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली. जहां गुरुवार के दिन बारिश थम सी गई थी, तो वहीं शुक्रवार के दिन एक बार फिर बारिश देखने को मिली. ऐसे में उदयपुर में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से एक बार फिर अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जिसके अंतर्गत भारी बारिश होने की चेतावनी विभाग की ओर से दी गई है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के कई जिले आते हैं- जिसमें सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर ,झालावाड़, डूंगरपुर ,चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा राजसमंद ,जयपुर सहित कई जिले शामिल है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान विभाग की ओर से पाली और जोधपुर में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details