जयपुर.प्रदेश भर में मानसून अपना कहर बरपाता हुआ जा रहा है. इस बार की बारिश आफत की बारिश बनती जा रही है. कई जिलों में तो बारिश रुकने का नाम भी नहीं ले रही है. वहीं कई जिलों में तो बारिश ने अपना इतना कहर बरपाया कि वहां पर बाढ़ जैसे हालात भी बन गए थे. ऐसे में सेना को वहां जाकर मोर्चा भी संभालना पड़ा था.
राजधानी में पिछले कई दिनों से बारिश देखने को नहीं मिली है. जिससे दिन के तापमान में भी उछाल आई है, लेकिन बात करें रात के तापमान की तो रात में हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. जिससे तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ जाती है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के 7 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है. आपको बता दें कि प्रदेश में जहां मानसून ने धीरे दस्तक दी थी, तो इस साल का मानसून अपने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ता हुआ जा रहा है. औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश के प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.