जयपुर.प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक का बारिश का दौर जारी है. जिससे बांध और नदियां भी लबालब हो रही है. बारिश के चलते कई नदियां उफान पर है. शहर के रामगढ़ और बीसलपुर बांध में भी पानी देखने को मिला और वहां पर पानी के स्तर में भी लगातार इजाफा जारी है.
प्रदेश में अभी तक औसत की 80 फीसदी बारिश हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश में मानसून 15 सितंबर तक बताया जा रहा है. ऐसे में और भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद विभाग की ओर से जताई गई है.
लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है. हालांकि दो दिन बारिश के दौर के बाद गुरुवार के दिन जयपुर में बारिश नहीं हुई जिससे राजधानी में एक बार फिर तापमान में 2 डिग्री तक की उछाल आया. वहीं दूसरी ओर गुरुवार के दिन श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है.