जयपुर. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर जहां एक ओर निर्वाचन आयोग जिला प्रशासन के जरिए लोगों को जागरूक करने में जुटा है. वहीं, अब 100 फीसदी मतदान की मुहिम से व्यापारिक संगठन और विभिन्न संस्थान भी जुड़ते दिख रहे हैं. व्यापारिक संगठनों ने पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान की अपील की है. वहीं, धार्मिक आयोजन में प्रसाद खिलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कुछ संस्थाओं ने मतदान की स्याही दिखाकर डिस्काउंट भी अनाउंस किया है.
शत-प्रतिशत मतदान के लिए सामने आए व्यापारी : 2018 में प्रदेश में 74.72% मतदान हुआ था, लेकिन इस बार इस वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाकर 100% करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के बाद अब व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन भी जुट गए हैं. जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा- ''25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद रखकर शत-प्रतिशत मतदान करने का फैसला लिया है. व्यापारी इस चुनाव को लोकतंत्र के महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. ऐसे खुद के परिवार और कर्मचारियों के परिवार का 100% मतदान की मुहिम चलाई है.'' गोयल ने आगे कहा- ''व्यापार में बड़ी संख्या में जुड़ चुकी मातृशक्ति भी इस पहल से जुड़ी हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि दूसरी महिलाओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगी.''
इसे भी पढ़ें -मतदान जागरूकता के लिए अजमेर में मैराथन...हजारों लोगों ने हिस्सा लिया