जयपुर. मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान में राजस्थान पूरे देश में क्लेम वितरण करने के मामले में अव्वल रहा है. देश में लागू पोर्टल के जरिए राजस्थान में अब तक 19 हज़ार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम बांटा जा चुका है.
गौरतलब है कि किसानों पर प्राकृतिक आपदाओं की मार की खबरें अक्सर सामने आती हैं. ऐसे में खेती किसानी घाटे का सौदा साबित ना हो, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाता है. कृषि उद्यानिकी सचिव डॉक्टर पृथ्वी ने कहा कि बीते चार साल में करीब 956.42 लाख फसल बीमा पॉलिसी क्रिएट की गई थी. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 210 लाख फसल बीमा पॉलिसियों पर पोर्टल के जरिए 19 हजार 900 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम राजस्थान में बांटा गया है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. डॉक्टर पृथ्वी के मुताबिक रबी सीजन 2018-19 में 31.06 लाख और खरीफ सीजन 2019 में 46.06 लाख फसल बीमा पॉलिसी जारी की गई थी. इस दफा रबी सीजन 2022-23 में करीब 171.88 लाख फसल बीमा पॉलिसियों का सृजन हुआ है.
पढ़ें:प्रधानमंत्री फसल बीमा डीजी क्लेम वितरण में उत्कृष्ट काम के लिए राजस्थान को मिला प्रथम पुरस्कार
राज्य की योजना को केंद्र ने अपनायाः साल 2021 में राजस्थान सरकार ने किसानों को बीमा पॉलिसियों का वितरण शुरू किया था. इसके नतीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्य की तर्ज पर साल 2021-22 में रबी की फसल के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत किसानों को बीमा पॉलिसी बांटी थी. प्रदेश में फसल बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केन्द्र सरकार ने राजस्थान को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.