राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर सरकारी कार्मिक से मारपीट का आरोप, डीएसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग - Rajasthan news

जयपुर में शाहपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों पर कोविड 19 के कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए शाहपुरा और विराटनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है.

जयपुर खबर,Jaipur news
कार्रवाई की मांग को लेकर डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 18, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:07 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसी के बीच कोविड 19 के कंट्रोल रूम में कार्यरत सरकारी कार्मिक ने शाहपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा है. वहीं मारपीट से नाराज कार्मिक ने शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल और विराटनगर एसडीएम राजवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा. जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके के ग्राम जवानपुरा स्थित पंचायत कार्यालय में कोविड 19 कंट्रोल रूम बनाया हुआ है. जहां पर कार्यरत सरकारी कार्मिक कोरोना संक्रमण के खिलाफ काम करते हैं. वहीं कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पूरण मल और सरपंच जयराम पलसानिया ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शाहपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी दो वाहनों में सवार होकर आए और पंचायत भवन में घुसकर कार्मिकों के साथ मारपीट की.

पढ़ेंः CM से सीधे संवाद के दौरान मंत्री भाटी ने उठाया किसानों और श्रमिकों का मुद्दा, राहत दिलवाने की रखी मांग

इस घटना से नाराज सरपंच और कार्मिकों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि पंचायत में लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना पर गए थे, लेकिन मारपीट के आरोप निराधार है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details