राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, हाईवे जाम करने की भी दी चेतावनी - पंचायत समिति की मांग खबर

जयपुर में बस्सी की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने सरपंच मंगलाराम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, Memorandum submitted to Collector

By

Published : Oct 15, 2019, 9:22 AM IST

जयपुर. जिले में बस्सी की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों ने सरपंच मंगलाराम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा. इसी के साथ मांग पूरी न होने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी है.

बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट

बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर एकबारगी पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. ग्रामीणों की भीड़ को कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक दिया गया. काफी देर बाद केवल 11 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को ही कलेक्टर कार्यालय में जाने की अनुमति मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बस्सी तहसील की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी.

वहीं कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि पंचायत समितियों के पुनर्गठन को लेकर प्रारूप प्रकाशन हुआ है. जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं. बांसखोह ग्राम पंचायत के लोगों ने तुंगा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति नहीं बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया है. साथ ही बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग की है. सभी आपत्तियों पर फील्ड ऑफिसर से जांच करवाकर नियमों के अनुसार राज्य सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़ें:Big Breaking : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में राजस्थान नंबर के ट्रक पर आतंकी हमला, चालक की मौत

वहीं बांसखोह सरपंच मंगलाराम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी है. ग्राम पंचायत बांसखोह बस्सी तहसील की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है. बस्सी तहसील में बांसखोह ग्राम पंचायत की जनसंख्या 13070 है.

उन्होंने कहा कि बांसखोह ग्राम पंचायत बस्सी तहसील के मध्य बिंदु पर स्थित है. उन्होंने बताया कि बांसखोह ग्राम पंचायत भौगोलिक दृष्टि से सभी मापदंड पूरे करती है. जबकि सरकार और प्रशासन ने बांसखोह की जगह तुंगा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाना प्रस्तावित किया है. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बनाने में ग्राम पंचायत बांसखोह का पहले नंबर पर नाम था और तुंगा ग्राम पंचायत का 13वें नंबर पर नाम था. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए बांसखोह के बाजारों को बंद रखा है. साथ ही अगर हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो हाईवे जाम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details