जयपुर. जिले में बस्सी की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों ने सरपंच मंगलाराम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा. इसी के साथ मांग पूरी न होने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी है.
बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर एकबारगी पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. ग्रामीणों की भीड़ को कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक दिया गया. काफी देर बाद केवल 11 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को ही कलेक्टर कार्यालय में जाने की अनुमति मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बस्सी तहसील की बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी.
वहीं कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि पंचायत समितियों के पुनर्गठन को लेकर प्रारूप प्रकाशन हुआ है. जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं. बांसखोह ग्राम पंचायत के लोगों ने तुंगा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति नहीं बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया है. साथ ही बांसखोह ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग की है. सभी आपत्तियों पर फील्ड ऑफिसर से जांच करवाकर नियमों के अनुसार राज्य सरकार को भेजा जाएगा.