राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरोजगारों ने गहलोत सरकार से लगाई गुहार, बोले- जो वायदे विधानसभा चुनाव में किए थे उसे पूरा करो

बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारों के लिए गहलोत सरकार द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने को कहा है. वहीं, जो भर्तियां आरक्षण की वजह से पेंडिंग पड़ी हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

बेरोजगारों ने गहलोत सरकार से लगाई गुहार

By

Published : May 28, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले मंगलवार को बेरोजगारों की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान उनके साथ किए गए वायदे को याद दिलाया. साथ ही चुनावों में सरकार को समर्थन देने की बात भी कही.

महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि विभिन्न भर्तियां कोर्ट में अटकी हुई हैं. इनमें प्रभावी पैरवी कराने और बेरोजगारों के साथ ही सरकार का पक्ष मजबूती से रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि कई परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं. लेकिन अब तक उनका अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है.

भर्तियों को लेकर बेरोजगारों ने गहलोत सरकार से लगाई गुहार

इधर, अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचा. हालांकि मुख्यमंत्री के जयपुर में नहीं होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सीएम अशोक गहलोत की जयपुर पहुंचने पर उन्हें बेरोजगारों की मांग से अवगत कराया जाएगा.

इन भर्तियों के अटके हैं परिणाम

  • आरपीएससी द्वारा आयोजित कराई गई हेड मास्टर भर्ती, एसआई भर्ती और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम बाकी है.
  • अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड द्वारा आयोजित कृषि पर्यवेक्षक, एनटीटी, लैब असिस्टेंट के परिणाम.
  • विद्युत विभाग द्वारा आयोजित हेल्पर 2 का परिणाम बाकी है.
  • पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018, पशुधन सहायक और सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की नियुक्ति.
  • पंचायत राज एलडीसी 2013 की भर्ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details