जयपुर.भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकली कांग्रेस राजस्थान (Rajasthan Congress) में ही अपना घर तुड़वा बैठी. सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन से पहले प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर शुरू हुई यह जंग विधायकों के इस्तीफे तक पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इसी सियासी जंग पर कई लोगों ने अलग-अलग मीम्स बनाकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अलग-अलग नेताओं पर व्यंगात्मक कमेंट किए.
टि्वटर हो या फिर फेसबुक या व्हाट्सएप राजनीति को समझने और उसमें इंटरेस्ट रखने वालों ने राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में आए इस सियासी भूचाल को सोशल मीडिया में अपने तरीके से परोसा. किसी ने पायलट के पक्ष में तो किसी ने गहलोत के पक्ष में पोस्ट डाले. सबसे ज्यादा कमेंट और मीम्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी जादूगरी को लेकर सोशल मीडिया पर छा रहा है.
पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: 76 विधायकों ने दिए इस्तीफे, इन विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई
गहलोत को लेकर ये मीम्स छाए- सोशल मीडिया पर राजस्थान कांग्रेस में चल रही इस खींचतान को लेकर सर्वाधिक मीम्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादूगर वाले फोटो को लेकर बनाए गए. किसी ने सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी को अशोक गहलोत के जादू के साथ अलग अंदाज में दिखाया गया. जिसमें सोनिया गांधी काली टोपी से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में गहलोत को निकाल रही है तो वहीं गहलोत काली टोपी में से राजस्थान के मुख्यमंत्री को निकालते दिख रहे हैं. मीम्स के साथ लिखने वालों ने यह भी लिख दिया कि पॉलिटिकल ड्रामा ज्यादा बढ़ा तो अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर होने की भी संभावना है.
पढ़ें- गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक
वहीं, ट्विटर पर एक पोस्ट ऐसा भी है जिसमें फोटो के जरिए अशोक गहलोत और राहुल गांधी फोन पर अलग-अलग बात करते दिखाए गए हैं. जिसमें गहलोत के फोटो के ऊपर लिखा है 'हेलो राहुल जी आलाकमान को बोलना कि 19 के बाद फिर से राजस्थान जरूर आए एक जादू रह गया है अभी'. डालने वालों ने अशोक गहलोत का फोटो लगाकर उस पर यह तक लिख दिया कि 'कुछ लोग इतने से थे तब से यह जादू दिखा रहा हूं मैं'.