राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान यूथ कांग्रेस के मेंबरशिप अभियान का आगाज, दो माह बाद मिलेगा नया अध्यक्ष - दो माह बाद मिलेगा नया अध्यक्ष

मेंबरशिप ऐप की लॉन्चिंग के साथ ही राजस्थान में (Youth Congress Membership campaign) यूथ कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी पार्टी यूथ विंग के मौजूदा अध्यक्ष गणेश घोघरा और प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने मीडिया को दी.

Membership App Launched
Membership App Launched

By

Published : Jan 11, 2023, 8:22 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस का मेंबरशिप ऐप लॉन्च

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को यूथ कांग्रेस के चुनाव के मद्देनजर मेंबरशिप ऐप लॉन्च किया. इस दौरान राज्य के यूथ विंग के अध्यक्ष गणेश घोघरा, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के साथ ही चुनाव अधिकारी विपिन नेगी ने मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. जिन्होंने मेंबरशिप कैंपेन और चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी. बताया गया कि प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव और मेंबरशिप की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. जिसमें 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन:वहीं अगले दो माह में यूथ कांग्रेस को नया अध्यक्ष और कार्यकारिणी मिल सकती है. बताया गया कि अबकी यूथ कांग्रेस के चुनाव में भी वन पर्सन वन पोस्ट के फार्मूले को अपनाया जाएगा. यानी जो भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता किसी पद के लिए नामांकन भरेंगे उन्हें पुराने पद से इस्तीफा देना होगा. यूथ कांग्रेस की मेंबरशिप और चुनावी पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. ऐसे डिजिटली ऐप के जरिए नए कार्यकर्ता जुड़ सकेंगे और ऑनलाइन ही अपने प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे.

इस बार चार पदों के लिए वोट पड़ेंगे. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं. हालांकि, अबकी जिला महासचिव के पद के लिए वोटिंग नहीं होगी. साथ ही यूथ कांग्रेस का सदस्य बनने वाले मेंबर को उसका एक 8 सेकंड का वीडियो भी डालना होगा. इससे पहले तक इसके लिए सेल्फी की जरुरत हुआ करती थी. मगर इस बार से इसे 8 सेकंड के वीडियो में बदल दिया गया है. वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से मेंबर इसमें जुड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- CM Face for 2023: खाचरियास ने कहा- कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी, उन्हीं के नाम पर लड़ेंगे चुनाव

चुनावी प्रक्रिया: मेंबरशिप प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 12 से 18 जनवरी तक नामांकन होगा. इसमें 19 जनवरी तक आपत्ति प्रक्रिया होगी. इसके बाद 20 और 21 जनवरी को नामांकन की छटनी होगी. वहीं, 22 जनवरी को नामांकनों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. साथ ही 28 जनवरी से 27 फरवरी तक मेंबरशिप और वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. पदाधिकारियों के लिए जो भी नेता चुनाव लड़ेंगे, उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूथ कांग्रेस की सदस्यता से जोड़ना होगा. जब नया सदस्य जुड़ेगा तो उसे चारों पदों के लिए अपने प्रत्याशी को चुनना होगा.

उसके बाद ही उसकी मेंबरशिप प्रक्रिया पूरी होगी. वो चारों पदों पर अपना नेता चुन सकता है. हालांकि, इस दौरान पुराने सदस्य वोटिंग नहीं कर पाएंगे. अगर उन्हें वोटिंग करना है तो फिर उन्हें नए सिरे से मेंबर बनना होगा. उदयपुर चिंतन शिविर के फैसलों के अनुसार इस बार यूथ कांग्रेस में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई गई है. प्रदेश स्तर पर महिला कोटे से उपाध्यक्ष रखा गया है. इसके अलावा महासचिव के 11 पद महिलाओं के होंगे.

कुल मिलाकर प्रदेशाध्यक्ष की कार्यकारिणी में 9 सदस्य होंगे तो प्रदेश महासचिव की कार्यकारिणी में 45 सदस्यों को शामिल किया जाएगा. वहीं जिला और विधानसभा अध्यक्ष स्तर की कार्यकारिणी में 25-25 सदस्य होंगे. प्रक्रिया में शुल्क प्रावधान में सदस्यता शुल्क 50 रुपए रखी गई है. विधानसभा स्तर पर नामांकन शुल्क 250 रुपए और प्रदेश स्तर पर नामांकन शुल्क चार हजार से सात हजार के बीच रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details