जयपुर. चौमूं थाना इलाके में सोमवार शाम को बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने बिना परमिशन के चल रहे अनाथ आश्रम का जायजा लिया. जहां बच्चों से बातचीत में उन्हें समय पर भोजन नहीं मिलने की बात सामने आई. इस पर संचालक को बाल आयोग ने तलब किया, लेकिन संचालक ने मौके पर आने से इनकार कर दिया. वहीं, वार्डन से बातचीत की तो की तो उसने किसी भी तरह से कोई दस्तावेज पेश नहीं किया.
इसको लेकर सभी बच्चों को अब दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि सभी बच्चे नागालैंड, आसाम और मिजोरम के रहने वाले हैं. तकरीबन 29 बच्चों को यहां से रेस्क्यू कर दूसरे अनाथ आश्रम में भिजवाया जाएगा. वहीं, बिना पंजीकृत के चल रहे इस अनाथ आश्रम पर भी कार्रवाई करने की बात कही.