राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cash and Gold in Locker : किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत पर लॉकर्स सील, पुलिस ने जांच के लिए ED को लिखा पत्र, धरना समाप्त

निजी लॉकर्स बैंक में करोड़ों की नकदी और सोना छुपाने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना शुरू किया था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है. पुलिस ने लॉकर्स को सील कर जांच के लिए ED को पत्र लिखा है.

Cash and Gold in Locker
Kirori Lal Meena Ends Protest

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 4:38 PM IST

किरोड़ी लाल मीणा ने समाप्त किया धरना

जयपुर.भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा टावर में निजी लॉकर्स बैंक के बहार चल रहे अपने धरने को समाप्त कर दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि निजी लॉकर्स में 500 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 50 किलो से ज्यादा सोना छुपा हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए किरोड़ी धरने पर बैठे थे. इसपर पुलिस ने सभी लॉकर्स को सील कर दिया है. साथ ही शिकायत की जांच करने के लिए ED को पत्र लिखा है, जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया है.

मेरी शिकायत सही :किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जो आरोप लगाए थे कि करोड़ों का काला धन इस लॉकर्स में छिपे हैं, वह प्राथमिक तौर पर सही साबित हो रहे हैं. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद सामने आया कि जिनके लॉकर्स इस बैंक में होने के आरोप लगाए हैं, उनकी पुष्टि पुलिस जांच में हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने मैनेजर को पत्र लिख दिया है. साथ ही हिदायत दी है कि जब तक सक्षम जांच एजेंसी नहीं जांच नहीं कर लेती, तब तक इन लॉकर्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.

पढ़ें. Kirori Lal Meena Big Claim : निजी बैंक लॉकर्स के बाहर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 500 करोड़ नकद व 50 किलो से ज्यादा छुपा रखा है सोना

करोड़ों का काला धन आएगा सामने : उन्होंने कहा कि बिना जांच एजेंसी के अब कोई भी लॉकर नहीं खुलेगा. इसके साथ पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिख दिया है कि वह इन लॉकर्स को लेकर की गई शिकायत की जांच करे. सक्षम जांच एजेंसी से जांच होने तक के लॉकर्स सील रहेंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस पूरे लॉकर्स की जब ED जांच करेगी तो करोड़ों का काला धन निकल के सामने आएगा.

Last Updated : Oct 13, 2023, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details