जयपुर.भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा टावर में निजी लॉकर्स बैंक के बहार चल रहे अपने धरने को समाप्त कर दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि निजी लॉकर्स में 500 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 50 किलो से ज्यादा सोना छुपा हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए किरोड़ी धरने पर बैठे थे. इसपर पुलिस ने सभी लॉकर्स को सील कर दिया है. साथ ही शिकायत की जांच करने के लिए ED को पत्र लिखा है, जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया है.
मेरी शिकायत सही :किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जो आरोप लगाए थे कि करोड़ों का काला धन इस लॉकर्स में छिपे हैं, वह प्राथमिक तौर पर सही साबित हो रहे हैं. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद सामने आया कि जिनके लॉकर्स इस बैंक में होने के आरोप लगाए हैं, उनकी पुष्टि पुलिस जांच में हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने मैनेजर को पत्र लिख दिया है. साथ ही हिदायत दी है कि जब तक सक्षम जांच एजेंसी नहीं जांच नहीं कर लेती, तब तक इन लॉकर्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.