जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार बेरोजगारों को एक छत के नीचे रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित (Mega Job fair in Jaipur from November 14) होगा. फेयर पहले एक दिन होने वाला था, लेकिन बेरोजगारों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए इसे दो दिन करने का निर्णय लिया है.
दो दिन होगा फेयर: मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासन सचिवालय में जॉब फेयर की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव ने जॉब फेयर के प्रति युवाओं के रूझान को देखते हुए इसके आयोजन का समय बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए तय समय और कम्पनी की सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें आयोजन स्थल पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े और व्यवस्था भी अच्छी तरह बनी रहे.
पढ़ें:Digifest Job Fair 2022 : अब तक 45 हजार से ज्यादा ने करवाया रजिस्ट्रेशन
27 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि फेयर के प्रति युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया है. अभी तक 27 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसके अभी और बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की करीब 60 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी, जो प्लेसमेंट के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को जॉब देगी.