राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा सचिव का बयान, कोरोना को लेकर केंद्र से कोई प्रोटोकॉल नहीं मिला...होगा सिरो सर्वे - Rajasthan siro survey

कोरोना को लेकर शुक्रवार को की गई बैठक में महामारी से निपटने (meeting regarding Corona in Jaipur) की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस दौरान चिकित्सा सचिव ने कहा है कि कोरोना को लेकर केंद्र से अब तक कोई प्रोटोकॉल प्राप्त नहीं हुआ है.

meeting regarding Corona in Jaipur
meeting regarding Corona in Jaipur

By

Published : Dec 23, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 10:42 PM IST

चिकित्सा सचिव का बयान

जयपुर. केंद्र की ओर से देशभर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मौजूद संसाधनों को लेकर (meeting regarding Corona in Jaipur) बैठक हुई. इस दौरान चिकित्सा सचिव डॉ. पृथ्वी ने बैठक में कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र की ओर से अभी तक कोई प्रोटोकॉल हमें प्राप्त नहीं हुआ है.

स्वास्थ्य निदेशालय में बैठक के बाद (Rajasthan health secretary on Corona) चिकित्सा सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि फिलहाल लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. भले ही केंद्र ने देशभर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है लेकिन अभी तक कोई प्रोटोकोल केंद्र की ओर से राज्यों को जारी नहीं किया गया है. डॉक्टर पृथ्वी ने कहा कि हमें लगता है कि फिलहाल किसी प्रोटोकॉल की आवश्यकता नहीं है, उनका कहना है कि एक्सपर्ट ऑपिनियन की माने तो अभी तक देश में कोरोना की कोई नई लहर की संभावना नजर नहीं आ रही लेकिन यदि इस तरह की कोई संभावना बनती भी है तो राजस्थान हर स्थिति से निपटने को तैयार है.

पढ़ें.बीएचयू के वैज्ञानिक का दावा, कोरोना के BF.7 वैरिएंट से भारतीय को खतरा नहीं

सैंपल बढ़ाने के निर्देश
स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक के दौरान चिकित्सा सचिव ने सभी सीएमएचओ को सैंपल बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. मौजूदा स्थिति की बात करें तो राजस्थान में हर दिन लगभग 5000 सैंपल लिए जा रहे हैं और राजस्थान में फिलहाल कोरोना के मामले काफी कम देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा जयपुर स्थित आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में को एक बार फिर से अलर्ट मोड पर रखा गया है और लगभग 1000 से अधिक बेड अस्पताल में मौजूद है ऐसे में डॉक्टर पृथ्वी का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो अन्य संसाधनों का भी उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में हाल ही में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए थे और 531 में से मौजूदा समय में 511 ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं.

पढ़ें.हिमाचल के सीएम सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में गए और कोरोना पॉजिटिव हुए- मनसुख मंडाविया

सिरो सर्वे होगा शुरू
इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर प्रदेश भर में सिरो सर्वे शुरू किया जाएगा. दरअसल यह सर्वे यह जानने के लिए किया जाता है कि लोगों में कोरोना को लेकर कितना इम्यूनिटी सिस्टम डिवेलप हुई है. इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. इसके अलावा वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर भी फोकस किया जाएगा और हेल्थ वर्कर्स प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी. यदि जरूरत पड़ी तो वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे और मांग के अनुसार वैक्सीन केंद्र से मंगवाई जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details