जयपुर. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना यानी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर राजस्थान-एमपी के बीच जल्द समझौता हो सकता है. बुधवार को दिल्ली में MoU को लेकर इस सिलसिले में एक अहम बैठक होगी. जलशक्ति मंत्रालय में ERCP पर होने वाली इस बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारी शामिल होंगे. प्रदेश से एसीएस सुबोध अग्रवाल के साथ WRD अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में 3500 MCM को लेकर सहमति पर चर्चा के बाद सहमति बनने पर केन्द्र सरकार और दोनों राज्यों के बीच MOU साइन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन पहले ERCP पर की जल विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की थी, जिसमें नए प्रस्ताव को लेकर सीएम शर्मा को जानकारी दी गई थी.
गौरतलब है कि ईआरसीपी के जरिए राजस्थान के 23.67 फीसदी इलाके को कवर किए जाने की योजना है. इसके साथ ही इस योजना से राज्य की 41.13 फीसदी आबादी को लाभ मिलेगा. पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिल सकेगा. अशोक गहलोत सरकार ने इस योजना पर पिछले कार्यकाल के दौरान करीब 1000 करोड़ के व्यय का दावा किया था, योजना पर बजट में 9600 करोड़ प्रस्तावित किए गए थे.