राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूडीएच मंत्री के दौरे के बाद जागा निगम प्रशासन...अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ की बैठक - Shanti Dhariwal

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दौरे के बाद अब नगर निगम प्रशासन एक्शन में नजर आने लगा है. बुधवार शाम महापौर की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें चारदीवारी क्षेत्र के बरामदो के अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ नगर निगम मुख्यालय में बैठक हुई.

यूडीएच मंत्री के दौरे के बाद जागा निगम प्रशासन

By

Published : Jun 13, 2019, 9:10 AM IST

जयपुर. नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीसीपी ट्रेफिक, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम, सभी जोन उपायुक्त, राजस्व अधिकारी और इंजीनियर मौजूद रहे. वहीं नगर निगम के अधिकारियों के साथ जयपुर शहर के व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक मैं मौजूद व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से महापौर को अवगत कराया. व्यापारियों ने बाजार में पार्किंग व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था और थड़ी ठेलो के अतिक्रमण संबंधित समस्याओं से महापौर को अवगत कराया. वहीं महापौर ने व्यापारियों की समस्याओं पर तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. महापौर विष्णु लाटा ने सभी व्यापारियों से बरामदो से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं.

यूडीएच मंत्री के दौरे के बाद जागा निगम प्रशासन

जयपुर महापौर विष्णु लाटा ने बताया कि जयपुर शहर में बरामदो के अतिक्रमणों को लेकर यूडीएच मंत्री के निर्देशों के अनुसार व्यापार मंडल को बुलाया है और उन्हें स्वयं अपने-अपने अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया गया है. सभी व्यापारियों ने इस अभियान में नगर निगम प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि 2-3 दिन में इस अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी. क्योंकि यूडीएच मंत्री ने इस काम के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. उन्होंने नालों की सफाई को लेकर कहा कि जयपुर शहर में 763 नालों की सफाई करवा दी गई है और बाकी बचे हुए नालों की सफाई भी बारिश आने से पहले करवा दी जाएगी. चांदपोल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी का काम तो किया जा रहा है. लेकिन व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखने की भी जरूरत है. बाजार में ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए. और नगर निगम के इस अतिक्रमण हटाने के अभियान में व्यापारी पूरा सहयोग करने को तैयार है.नगर निगम की इस अहम बैठक के बाद व्यापारियों ने इस अभियान में सहयोग करने का आश्वासन तो दे दिया. लेकिन अब देखना होगा कि निगम का यह अभियान कितना सफल हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details