राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालगाड़ियों के उपभोक्ताओं के साथ रेलवे अधिकारियों की हुई बैठक

उत्तर पश्चिम रेलवे आय को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है. जयपुर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मालगाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ आज रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई.

मालगाड़ियों के उपभोक्ताओं के साथ रेलवे अधिकारियों की हुई बैठक

By

Published : Jun 14, 2019, 9:20 AM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे आय को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है. जयपुर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मालगाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ आज रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर माल यातायात को बढ़ाने और मंडल पर माल लदान के स्तर को उठाने के लिए माल गाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जयपुर मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन ने की. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि बैठक में वर्तमान वित्त वर्ष और भविष्य में माल लदान के उत्पादन, प्रक्षेपण, माल यातायात को बढ़ाने और माल गोदामों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा किए जाने वाले सहायक कार्यों पर चर्चा की गई.

मालगाड़ियों के उपभोक्ताओं के साथ रेलवे अधिकारियों की हुई बैठक

उपभोक्ताओं को रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई जिससे रेलवे में माल यातायात को बढ़ावा मिल सके. रेलवे में माल यातायात बढ़ने से आय में भी बढ़ोतरी होगी. जिसके लिए रेलवे प्रयासरत हैं. बैठक में एडीआरएम आरपी मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन केके मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार सहित जयपुर मंडल के कई अधिकारी और माल गाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ता मौजूद रहे. बैठक में मालगाड़ियों के प्रमुख उपभोक्ता कॉनकोर, कृभकों, अडानी लोगिस्टिक, श्री सीमेंट लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details