राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: भाजपा मुख्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक, करीब 2 दर्जन सांसद और विधायक रहे नदारद

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को बुलाई गई सांसद, विधायक और पदाधिकारियों की बैठक में करीब दो दर्जन विधायक और सांसद नदारद रहे. वहीं, बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही.

बैठक से नदारद रहे बीजेपी नेता, BJP leaders absent from the meeting

By

Published : Oct 24, 2019, 3:06 AM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को बुलाई गई सांसद, विधायक और पदाधिकारियों की बैठक में करीब दो दर्जन विधायक और सांसद नदारद रहे.

भाजपा मुख्यालय पर बैठक से नदारद रहे कई सांसद और विधायक

वहीं, यह स्थिति तब देखने को मिली जब बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश भी मौजूद थे. लेकिन इसके बावजूद बैठक करीब 2 घंटे तक चली और इसमें निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तय हुई. वहीं, इस दौरान सांसद निधि कोष और गांधी संकल्प यात्रा का फीडबैक भी लिया गया.

यह विधायक और सांसद रहे नदारद

बैठक में सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, दौसा सांसद जसकोर मीणा, केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सहित प्रदेश से आने वाले राज्यसभा और लोकसभा के कई सांसद और विधायक नदारद रहे. वहीं, इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही, तो वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी इस बैठक में मंच साझा करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details