जयपुर. 4 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री के विरोध की चेतावनी के बाद सरकार गुर्जर समाज को मनाने में जुट गई है. सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य विजय बैंसला के नेतृत्व में सरकार के बुलावे पर सचिवालय पहुंचे.
गौरतलब है कि गुर्जर समाज की मांगों को लेकर वार्ता का निमंत्रण सरकार की ओर से दिया गया था. इसके बाद तय समय के मुताबिक सचिवालय में सुबह 10:00 बजे गुर्जर समाज के लोग पहुंचे. बैठक में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव, युवा और खेल मामलात के मंत्री अशोक चांदना समेत देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना ने गुर्जर समाज के साथ बातचीत शुरू की. इस दौरान अलग-अलग महकमों के अधिकारियों की मौजूदगी भी तय की गई है. इस सिलसिले में रविवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक विजय बैंसला ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें सरकार से वार्ता का निमंत्रण मिला है.