राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः दूदू में छापरवाड़ा बांध से पानी छोड़ने को लेकर हुई बैठक में हंगामा, अफसरों ने किसानों का शांत कराया - जयपुर की खास खबर

जयपुर के दूदू में एसडीएम सभागर में छापरवाड़ा बांध से पानी छोड़ने को लेकर किसानों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई. वहीं, फागी में रेनवाल मांजी स्थित यज्ञ स्थल बैरवा धर्मशाला की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ.

जयपुर की खास खबर, latest news of jaipur
किसानों और प्रशासन के बीच हुई बैठक

By

Published : Nov 19, 2020, 6:22 PM IST

दूदू (जयपुर). दूदू एसडीएम सभागर में छापरवाड़ा बांध से पानी छोड़ने को लेकर किसानों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जयपुर एडीएम बीरबल सिंह, एसडीएम राजेंद्र सिंह और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई.

किसानों और प्रशासन के बीच हुई बैठक

इस दौरान जल वितरण के मुद्दे पर किसानों ने जोरदार हंगामा किया. बाद में प्रशासनिक अफसरों किसानों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. इसके बाद लोरड़ी गांव के किसानों ने पशुओं के लिए तालाब में पानी भरने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.

पढ़ेंःकटारिया अपने पद पर एक्सटेंशन पाने और आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : डोटासरा

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रशासन के एडीएम बिरबल सिंह ने बताया कि प्रशासन किसी दबाव में काम नहीं करेगा. टेल एरिया के किसानों और पशुपालकों की मांगों को ध्यान में रखा जाएगा. बता दें कि कुछ दिनों से कुछ लोग बांध से खुलेआम पानी चोरी कर रहे थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की थी. जिसके बाद गुरुवार को यह मीटिंग बुलाई गई.

नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

जयपुरः यज्ञ स्थल बैरवा धर्मशाला की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

फागी (जयपुर).रेनवाल मांजी स्थित यज्ञ स्थल बैरवा धर्मशाला की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जहां यज्ञ स्थल कार्यशाला निर्माण समिति की नई कार्यकारिणी को अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने शपथ दिलाई. कार्यक्रम में यज्ञ स्थल कार्यशाला निर्माण समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष रामस्वरूप गोठवाल सहित अन्य पदाधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

इसके बाद अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यशाला समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप गोठवाल सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. यज्ञ स्थल कार्यशाला निर्माण समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए शपथ ली, की हम पूरी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे.

पढ़ेंःजयपुर : इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि...सुनिये डोटासरा और महेश जोशी ने क्या कहा

पूर्व अध्यक्ष गंगाराम बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में कई समाज उत्थान के निर्णय लिए गए. जैसे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, नुक्ता प्रथा पर रोक लगाना, रूढ़िवादिता को खत्म करना आदि कई महत्वपूर्ण निर्णय कार्यक्रम में लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details