राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू के तामड़िया गांव पहुंची मेडिकल टीम, पॉजिटिव के संपर्क में आए 11 लोगों के लिए सैंपल - Medical team reached Tamadia village

जयपुर के चाकसू में चिकित्सा टीम ने 48 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी की. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के सम्पर्क में आए 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए.

11 लोगों के लिए सैम्पल, Sample for 11 people taken
11 लोगों के लिए सैंपल

By

Published : Apr 30, 2020, 10:31 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू के तामड़िया गांव में चिकित्सा टीम की ओर से 48 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही कोरोना पॉजिटिव कानाराम के सम्पर्क में रहे 11 सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाए गए है.

जानकारी के मुताबिक निवाई के राहोली में खेतीबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया के निर्देश पर चिकित्सा टीम बुधवार को चाकसू क्षेत्र के तामड़िया गांव पहुंची है. बीसीएमओ चाकसू डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए धायलों की ढाणी के 11 लोगों के सैंपल लिए और 48 लोगों की स्क्रीनिंग की.

चाकसू के तामड़िया गांव पहुंची मेडिकल टीम

स्क्रीनिंग किए गए सभी व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं ग्राम के संबंधित सचिव, पटवारी, आशा सहयोगिनी, अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इनकी सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं. डॉ. पंडित ने बताया कि जिनके सैंपल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी. उसके बाद स्तिथि साफ हो जाएगी.

पढ़ें:नागौर से इलाज के लिए बीकानेर आई कोरोना पीड़ित महिला की मौत

वहीं गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया है. बता दें कि बीते दिनों निवाई के राहोली में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पॉजिटिव के संपर्क में आए तामड़िया गांव के धायलों की ढाणी के 30 से 32 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चिकित्सा मंत्री और सीएमएचओ से तत्काल बात कर स्क्रीनिंग और सैंपल लेने के लिए जयपुर से चिकित्सा टीमें तामड़िया गांव बुलवाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details